Modi Government to present Union Budget 2019 in Parliament. Modi Government will definitely focus farmers and will train sight on farmers before Lok Sabha Election 2019. Actually, The Farming community is agitated over BJP Government and Opposition won three states on benefiting farmers .
लोकसभा में आज मोदी सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर किसानों को लुभाने का प्लान किया है । मोदी सरकार इस बजट के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2019 में किसानों को लेकर बड़े ऐलान करने का मन बना चुकी है और किसानों को रिझाने के लिए कई वादे भी कर सकती है । जब से विपक्ष में राहुल गांधी ने किसानों के दम पर तीन राज्यों में बीजेपी को मात दी है बीजेपी अब आगामी चुनाव से पहले किसानों का वोट अपनी ओर करने में लगी हुई है ।
#Modigovernment #Farmers #Unionbudget2019